डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार किसान की मौत, दो घायल
डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार किसान की मौत, दो घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के सांक फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा हो गया। पशुओं का चारा लेकर लौट रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से आ रहे डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सनई गांव निवासी धीरज, दीपक, विमलेश, रामविलास और रमेश ट्रैक्टर-ट्राली पर चारा लादकर घर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली सांक फ्लाई ओवर पर पहुंची, ट्राली में बंधा रस्सा ढीला हो गया। किसान ट्रैक्टर रोककर रस्सा कस रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।
हादसे में रमेश (45) पुत्र बुद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विमलेश (24) पुत्र कमलेश और रामविलास (65) पुत्र परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है