बाघ के हमले से नीलगाय की मौत, दहशत में ग्रामीण
बाघ के हमले से नीलगाय की मौत, दहशत में ग्रामीण
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के बाबूपुर-कचनारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बाघ ने नीलगाय पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद बाघ मृत नीलगाय को घसीटकर सड़क के दूसरी ओर ले गया। इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण रियाज और चंद्रभान ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाघ को बाबूपुर, कचनारी, रहीमपुर और बिलालपुर के आसपास देखा जा रहा है। अब नीलगाय पर खुलेआम हमला करने से गांवों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही वन विभाग ने रेस्क्यू नहीं किया तो किसी दिन यह इंसानों पर भी हमला कर सकता है।
घटनास्थल पर मृत नीलगाय के पास बाघ जैसे पदचिह्न भी पाए गए। इस पर वन रक्षक राहुल कुमार ने बताया कि पदचिह्नों की फोटो ली गई है और उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक विभाग यह कहकर टालता रहा कि यह किस जानवर के पदचिह्न हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई। लेकिन अब नीलगाय की मौत ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी है।
ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल है।