Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 19 August 2025

आवास विकास में नगर पालिका की लापरवाही से मुहाल जिंदगी, आवारा पशुओं का आतंक

आवास विकास में नगर पालिका की लापरवाही से मुहाल जिंदगी, आवारा पशुओं का आतंक

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई शहर के सबसे पाश इलाकों में शुमार आवास विकास कॉलोनी में इन दिनों हालात ऐसे हो चुके हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वजह है दर्जनों आवारा सांड, गाय और कुत्तों का आतंक। कॉलोनी में प्रशासन की अनदेखी और नगर पालिका की लापरवाही ने निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है।

कॉलोनी की गलियों और पार्कों में झुंड बनाकर घूम रहे सांड और गाय आए दिन उत्पात मचाते हैं। कहीं दो सांडों की लड़ाई के दौरान खड़ी कारों के शीशे टूट जाते हैं, तो कहीं बच्चों और बुजुर्गों को जान बचाकर भागना पड़ता है। रोड पर बैठ जाने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है और आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। लोग मजबूरी में इन सांडों को दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे उनके और उग्र होने का खतरा बना रहता है।

 इसी तरह दर्जनों आवारा कुत्तों ने भी आतंक मचा रखा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुत्तों का प्रकोप इस हद तक बढ़ चुका है कि छोटे बच्चों को वे दौड़ाकर काटने की कोशिश करते हैं। बाइक सवारों को दौड़ाकर गिराने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। कार के आगे-पीछे दौड़कर कुत्ते लोगों के लिए डर का माहौल खड़ा कर देते हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.