Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 18 August 2025

किशोर का शव नीम के पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

किशोर का शव नीम के पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 15 वर्षीय किशोर सूरज कुशवाहा पुत्र किशनपाल कुशवाहा का शव गांव के ही विनय श्रीवास्तव के खेत में नीम के पेड़ से लटकता मिला। सूरज दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।


मृतक की मां ऊषा ने पड़ोसी गांव भुसेहरा के कुछ युवकों पर बेटे की मौत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रविवार को सूरज का बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर भुसेहरा गांव के युवकों से विवाद हुआ था। इसी दौरान युवकों ने चाकू से हमला करने की कोशिश भी की थी, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चाकू छीन लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में सूरज के साथी सुरजीत ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।


ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते मामले को गंभीरता से लिया होता तो सूरज की जान बच सकती थी। घटना के बाद जब सूचना पुलिस तक पहुंची तो हरपालपुर से मलौथा की दूरी महज तीन किलोमीटर होने के बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में पूरे दो घंटे का समय लग गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस की लापरवाही को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा है। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

© Media Writers. All Rights Reserved.