किसान की हत्या का खुलासा, पत्नी के साथ मिलकर बहनोई ने रची साजिश, गन्ने के खेत में मिला था शव
किसान की हत्या का खुलासा, पत्नी के साथ मिलकर बहनोई ने रची साजिश, गन्ने के खेत में मिला था शव
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।सुरसा थाना क्षेत्र में किसान श्रीकांत पांडेय की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने मृतक के बहनोई कौशल को गिरफ्तार किया है। कौशल दिनेश का पुत्र है और मोहल्ला लक्ष्मीपुरवा, कोतवाली शहर का रहने वाला है।
15 अगस्त को सिंधुआमऊ गांव के पास गन्ने के खेत में श्रीकांत पांडेय का शव मिला था। श्रीकांत अब्दुलपुर के 45 वर्षीय किसान थे। वे पत्नी विनीता, दो बेटियों और एक बेटे के साथ हरदोई शहर के आजादनगर मोहल्ले में रहते थे।जांच में पता चला कि श्रीकांत और उनकी पत्नी विनीता के बीच विवाद चल रहा था। श्रीकांत नशे के आदी थे और पत्नी पर जमीन बेचने का दबाव डालते थे। विनीता की मृतक के बहनोई कौशल से नजदीकियां थीं। इसी दौरान दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
आरोपी कौशल ने पूछताछ में बताया कि 14 अगस्त को वह एक साथी के साथ गन्ने की पर्ची बनवाने के बहाने श्रीकांत को ले गया। रास्ते में अंगोछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।