ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो किसानों की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो किसानों की मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।माधौगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी।मौके पर ही महेश और महावीर ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए। इसी बीच परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई । परिजन भी बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।महेश के परिवार में पत्नी रजनी और दो पुत्र हैं, जबकि महावीर के परिवार में पत्नी रामदेवी और तीन पुत्र हैं। उसके तीन पुत्रों में दो निशक्त हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली गई है। परिजनों से तहरीर लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सौंहार गांव निवासी महेश गौतम (45) पुत्र दिनेश व उसी गांव के महावीर प्रसाद (60) पुत्र बसंतलाल रविवार रात करीब 8 बजे बाइक से कस्बे से बाजार कर लौट रहे थे। जब वे माधौगंज-बघौली मार्ग पर ग्राम फिरोजपुर के सामने पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक महेश और महावीर दोनों ही खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। महावीर के परिवार में पत्नी प्रेमा के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। वहीं महेश के निधन से उसका परिवार भी गहरे सदमे में है।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।