संडीला में ओवरलोड ई-रिक्शा पलटा, राहगीर घायल, सीसीटीवी वीडियो वायरल
संडीला में ओवरलोड ई-रिक्शा पलटा, राहगीर घायल, सीसीटीवी वीडियो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।संडीला कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सदर बाजार रोड पर खादी आश्रम के पास ओवरलोड एक ई-रिक्शा अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुकान में बैठे लोगों पर पलट गया। हादसे में ग्राम बेहगांव तलौली निवासी मोतीलाल घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया।
इस पूरी घटना का LIVE सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि जर्जर सड़क और गड्ढों के कारण ई-रिक्शा अचानक पलट गया। पलटते ही वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि बड़ी संख्या में बैठे लोग समय रहते हट गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय नागरिकों ने हादसे के लिए खराब सड़क और ओवरलोडिंग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सदर बाजार रोड पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग सड़क की मरम्मत नहीं करा रहे।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और ओवरलोड ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नही