पचदेवरा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत, साथी गंभीर
पचदेवरा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत, साथी गंभीर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर धर्मपुर गांव के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान बाइक सवार का पैर भी कट गया और कार अनियंत्रित होकर पास की नहर में पलट गई। हादसे में ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर निवासी असलम (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी शादान गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के अब्दुल जब्बार खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक असलम बैंक बीसी के रूप में कार्य करता था और रविवार को कुर्रिया गांव में खाता खोलने आया था। उसकी शादी महज एक वर्ष पूर्व हुई थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोग लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं।