Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 17 August 2025

पूर्व लेखपाल पर जानलेवा हमला, मेडिकल कालेज रेफर

पूर्व लेखपाल पर जानलेवा हमला, मेडिकल कालेज रेफर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।कोतवाली पिहानी क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर एक पूर्व लेखपाल पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जब मोहल्ला मिश्राना निवासी जानकी (पुत्र द्वारिका), जो पूर्व लेखपाल हैं, अपने मंदिर पर जन्माष्टमी का आयोजन देख रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कल्लू कंजड़ और उसके चार-पांच साथियों (लड़के-लड़कियों सहित) ने अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

 हमले में जानकी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तुरंत ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल पूर्व लेखपाल को एंबुलेंस से पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मंदिर परिसर में जन्माष्टमी देख रहे अन्य श्रद्धालु भी हमले से दहशत में आ गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.