पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भाजपा नेत्री रीना गुप्ता, सुहाना जैन,बॉबी गुप्ता ओमर, प्रियंका सिंह सहित अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। सभी ने अटल जी के आदर्शों और उनकी राजनीति की स्वच्छ छवि को याद करते हुए उन्हें जन-जन का नेता बताया।महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि अटल जी की कविताएँ और भाषण आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं और उनकी कमी देश हमेशा महसूस करेगा।