हरदोई पुलिस ने बरामद किए 70 गुमशुदा मोबाइल, एसपी ने स्वामियों को सौंपे, सभी ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की
हरदोई पुलिस ने बरामद किए 70 गुमशुदा मोबाइल, एसपी ने स्वामियों को सौंपे, सभी ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सर्विलांस सेल हरदोई द्वारा लगातार की गई मेहनत और तकनीकी कार्यवाही के चलते पिछले तीन माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुमशुदा हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार कुल 70 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये है, सफलतापूर्वक खोजकर स्वामियों को सौंप दिए गए हैं।
शनिवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बरामद किए गए सभी मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए। इस अवसर पर मौजूद मोबाइल स्वामियों ने खुशी जाहिर की और हरदोई पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोबाइल वापस मिलने से उनकी बड़ी समस्या हल हुई है, क्योंकि गुमशुदा मोबाइल न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि उनमें मौजूद निजी व आवश्यक जानकारियां भी बेहद अहम होती हैं।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सर्विलांस सेल द्वारा लगातार शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाती है और तकनीकी साधनों का उपयोग कर मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया जाता है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ताकि पीड़ितों को त्वरित राहत मिल सके।
हरदोई पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनपद पुलिस जनता की सेवा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। गुमशुदा मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।