पाली में कलयुगी बेटे ने मां को पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
पाली में कलयुगी बेटे ने मां को पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पाली कस्बे के मोहल्ला सरायसैफ़ में एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने अपनी ही मां को चप्पलों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश है और आरोपी बेटे को कड़ी सज़ा देने की मांग उठ रही है।
पीड़िता रजनी कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पांच बेटे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है और उन्हें संपत्ति में हिस्सा देकर अलग कर दिया गया है। वर्तमान में उसके दो अविवाहित बेटे उसके साथ रहते हैं। रजनी का आरोप है कि बेटा मंजेश और बहू अक्सर उससे मारपीट करते रहते हैं। उन्होंने बताया जब मंजेश ने शराब के लिए पैसे मांगे और रजनी ने देने से इनकार किया तो मंजेश बेकाबू हो गया। उसने अपनी मां की चप्पलों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान मां को बचाने आए छोटे बेटे अनिल को भी मंजेश ने पीटने की कोशिश की। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंजेश अपनी मां को गालियां देते हुए मार रहा है। रजनी का कहना है कि उसका बेटा शराबी किस्म का है और आए दिन पैसे की डिमांड करता रहता है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग आरोपी बेटे की इस हरकत को लेकर कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं, पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।