Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 16 August 2025

हरदोई में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, सिलेंडर लदा ट्रक पलटा, यातायात हुआ बाधित

हरदोई में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, सिलेंडर लदा ट्रक पलटा, यातायात हुआ बाधित

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक, जिसमें बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लदे थे, सांडी की ओर से आ रहा था। वहीं, दूसरा ट्रक सीमेंट की खेप लेकर सवायजपुर से आ रहा था। जैसे ही दोनों ट्रक जगदीशपुर मुख्य चौराहे पर पहुंचे, जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सिलेंडर लदा ट्रक मौके पर ही पलट गया। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पलटे ट्रक से सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे आसपास के गांवों और मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। राहगीरों और वाहन चालकों को जाम में फंसे रहना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही लोनार कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी और बावन चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल हालात संभाले और सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र को घेराबंदी कर यातायात को डायवर्ट किया। इसके बाद क्रेन मंगवाकर सिलेंडर लदे ट्रक को सीधा कराया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटवाया गया और यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया जा सका। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.