Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 15 August 2025

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवामऊ में शुक्रवार को गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान निशिकांत पांडे (पुत्र भगवान दास पांडे), निवासी अब्दुलपुरवा थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।


स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि मृतक को करीब एक सप्ताह पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छुट्टी मिली थी। फिलहाल मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।


सीओ ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ताकि मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके। साथ ही अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर संदिग्ध परिस्थितियों की भी पड़ताल होगी।


मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। शव मिलने की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.