मुर्गी के विवाद में मामा-भांजे के परिवारों में खूनी संघर्ष, दो घायल
मुर्गी के विवाद में मामा-भांजे के परिवारों में खूनी संघर्ष, दो घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में बुधवार को घर में मुर्गी चले जाने की मामूली बात पर मामा-भांजे के परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि यह खूनी संघर्ष में बदल गया। बच्चों के बीच शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते बड़ों तक पहुंचा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
जानकारी के अनुसार, सौकीन पुत्र मीनू, मोहम्मद मियां पुत्र मीनू और अयूब पुत्र अख्तर के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। इस मारपीट में सानू पुत्र अयूब और शबाब गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और अफरातफरी साफ देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है, जो घर में मुर्गी चले जाने से शुरू हुआ था।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।