Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 14 August 2025

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

 स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम


पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की तैयारियों के बारे में बताया


जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर की गई तैयारी के बारे में जानकारी दी वहीं चेहल्लुम को लेकर निकल जा रहे जुलूस के बारे में भी बताया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं वही सभी जनपद वासियों से अपील की है की घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस जरूर मनाएं। साथ ही पुलिस लाइन में आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर लोगों को आमंत्रित किया वहीं स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की सभी जनपद वासियों को बधाई देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा इस दौरान वीर शहीदों को याद करते हुए पुलिस लाइन में झंडा रोहण किया जाएगा साथ ही पुलिस ऑफिस सहित तमाम अन्य थानों चौकियों सहित सरकारी भवनों पर भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुबह झंडा रोहण और राष्ट्रगान किया जाएगा वही आने वाले जन्माष्टमी को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही हैं सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों को लेकर जनपद में पुलिस सतर्क है किसी भी प्रकार का सौहार्द्ध बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी कल स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस की चप्पे चप्पे पर निगरानी रहेगी रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टॉप सहित कई अन्य जगह पर पुलिस तैनात रहेगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.