Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 10 August 2025

भैंस चराने गए युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत, बाढ़ ने छीना परिवार का सहारा

भैंस चराने गए युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत, बाढ़ ने छीना परिवार का सहारा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत उतरा गांव के बाहर नधुलिया तालाब में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार उर्फ करिया 20 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां के रूप में हुई। मृतक चार भाई-चार बहनों में दूसरे नंबर के रूप में हुई, जो परिवार का सहारा था।


जानकारी के अनुसार, युवक सुबह गांव के बाहर बने पशु आश्रय स्थल के सामने भैंस चराने गया था। तालाब में बाढ़ का पानी फैला हुआ था, जिससे गहराई का अंदाजा नहीं लग सका। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसपास का इलाका बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, उन्होंने पानी में छटपटाने की आवाज सुनी और बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी की तेज धारा और गहराई के कारण युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका।

मृतक आज शाम चार बजे दिल्ली जाने वाला था, जहां वह मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया, मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। लेखपाल, कानूनगो सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही की। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की वजह से तालाब और निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है, जिससे इस तरह की घटनाएं टाली जा सकती थीं अगर सुरक्षा इंतज़ाम  समय रहते किए जाते। थाना प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया डूबने से मौत होने जानकारी निकल कर आ रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.