शाहाबाद में कपड़ों के शोरूम में आग, मंत्री ने लिया जायजा
शाहाबाद में कपड़ों के शोरूम में आग, मंत्री ने लिया जायजा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई : शाहाबाद नगर में प्रतिष्ठित व्यवसाई मनीष रस्तोगी के कपड़ों के शोरूम में बीती रात अचानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है घटना में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
रविवार को शाहाबाद विधायक व प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने व पीड़ित को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए।