करवाचौथ की रात घर में घुसकर अभद्रता, महिला ने दी न्यायालय में अर्जी, 9 माह बाद दर्ज हुई एफआईआर
करवाचौथ की रात घर में घुसकर अभद्रता, महिला ने दी न्यायालय में अर्जी, 9 माह बाद दर्ज हुई एफआईआर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। थाना माधौगंज क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्रधान लिपिक की पत्नी व न्यायिक अधिकारी की मां ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर अभद्रता, मारपीट, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता श्रीमती राजरानी (58) पत्नी नैपाल सिंह, निवासी मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी, माधौगंज ने न्यायालय में अर्जी देकर कार्रवाई की मांग की।
अर्जी के अनुसार, घटना 1 नवम्बर 2023 की रात करीब 11:50 बजे की है, जब करवाचौथ का त्यौहार चल रहा था। आरोप है कि थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, दरोगा मोहन सिंह, सिपाही निसार अहमद, शिवम्, रोहित और तीन अन्य अज्ञात सिपाही शराब के नशे में उनके घर पहुंचे। गेट पर घंटी बजाने और गाली-गलौज करने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और दरवाजा तोड़ने लगे। दरवाजा खोलने पर पुलिसकर्मी घर में घुस गए, महिला के साथ अभद्रता की और बहू के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की।
पीड़िता का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने घर में तोड़फोड़ की, कीमती सामान नष्ट किया और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घटना का इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज के रूप में मौजूद है।
पीड़िता ने 4 नवम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक हरदोई और अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत दी थी। बाद में न्यायालय में धारा 156(3) CrPC के तहत प्रार्थना पत्र दायर किया, लेकिन 30 सितम्बर 2024 को गैरहाजिरी के कारण अर्जी निरस्त हो गई। इसके बाद उन्होंने 16 नवम्बर 2024 को पुनः न्यायालय में अर्जी देकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
करीब 9 महीने 7 दिन बाद, यानी 8 अगस्त 2025 को थाना माधौगंज में धारा 35, 354(क), 452, 504, 506, 427 भादवि के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तहरीर को सीसीटीएनएस पर दर्ज करने की पुष्टि की है।
यह मामला अब पुलिस विवेचना में है, जबकि पीड़िता का आरोप है कि राजनीतिक व व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनके परिवार को निशाना बनाया गया।