बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचीं राज्यमंत्री रजनी तिवारी, बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल, बांटी राहत किट
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचीं राज्यमंत्री रजनी तिवारी, बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल, बांटी राहत किट
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने आज शाहाबाद तहसील के इटारा गांव में जाकर बाढ़ प्रभावितों का हाल चाल जाना और उनको राहत किट वितरित की। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने इटारा ऐंठाखेड़ा गांव के लोगों से प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली।
राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम से कहा कि प्रशासन की ओर से सहायता पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और प्रभावित लोगों के निजी पशुओं के लिए भी भूसा चारा आदि का प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।