नगर पालिका परिषद हरदोई पर भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने की व्यापक जांच की मांग
नगर पालिका परिषद हरदोई पर भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने की व्यापक जांच की मांग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने प्रेस वार्ता कर नगर पालिका परिषद हरदोई पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण में घोर अनियमितताएं पकड़ी थीं, पर जांच रिपोर्ट और कार्रवाई आज तक सामने नहीं आई।
आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 5 करोड़ के 20 विकास कार्यों के टेंडर में एक ही तालाब को अलग-अलग नामों से दिखाकर लाखों रुपए का घोटाला किया गया। संडी रोड स्थित प्राचीन श्मशान घाट के रख-रखाव और निर्माण के नाम पर भी करोड़ों का व्यय दिखाया गया। नियुक्तियों में नियमों को दरकिनार कर ऐश्वर्य मिश्रा, शेखर मिश्रा और ब्रजेश शुक्ला को नौकरी देने, तथा दिनेश मिश्रा को गलत तरीके से पदोन्नति देने के आरोप लगे।
उन्होंने कहा कि नजूल की जमीनों का बैनामा कर भू-माफियाओं को कब्जा दिलाया गया, तालाब पाट दिए गए और चुनिंदा फर्मों—अरुण कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन, वंश ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स—को ही लाभ पहुंचाया गया। मोहल्ला कौशलपुरी में बनी सड़क गायब हो गई, जबकि ब्लैकलिस्टेड फर्म को पुनः टेंडर देकर पीएफ घोटाला किया गया।
आशीष सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद “लिमिटेड फर्म” की तरह काम कर रही है और जनता के पैसों की खुली लूट हो रही है। उन्होंने मांग की कि सभी कार्यों, ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों की संपत्ति की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।