सई नदी में आई बाढ़ के गहरे पानी के बीच से होकर हर हर बम बम का नारा लगाते हुए भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे सैकड़ों कांवरिया
सई नदी में आई बाढ़ के गहरे पानी के बीच से होकर हर हर बम बम का नारा लगाते हुए भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे सैकड़ों कांवरिया
राजघाट से गंगाजल लेकर आज शिव तेरस के दौरान पैदल हरियावां पहुंचे कांवरिया
हरियावां धाम के राजा बड़े महादेव श्री सिद्धनाथ बाबा का किया जलाभिषेक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के हरियावां और पिहानी ब्लाक से होकर निकली सई नदी जोकि भैंसटा नदी भी कही जाती है। सई नदी में अचानक आई बाढ़ ने लोगों के दैनिक काम काज पर ब्रेक लगा दिया है, लेकिन हरियावां गांव में स्थिति बड़े महादेव श्री सिद्धनाथ बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे सैकड़ों कांवरियों की भक्ति के सामने बाढ़ की लहरें भी हल्की नजर आई, राजघाट से गंगाजल लेकर सैकड़ों कांवरिया पैदल ही श्री सिद्धनाथ बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान मन्दिर की सीढ़ियों तक भरें गहरे पानी में हर हर महादेव का नारा लगाते हुए कांवरिया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे।
वी ओ -- सई नदी जोकि भैंसटा नदी के नाम से भी जानी जाती है नदी में इन दिनों अचानक आई बाढ़ ने हरियावां में स्थित श्री सिद्धनाथ मन्दिर को अपने आगोश में ले लिया है मंदिर के चारों ओर गहरा पानी भरा है, मन्दिर जाने बाला मार्ग पूरी तरह से पानी में डूब गया है मंदिर के बाहर कई फिट पानी भर गया है कई सीढियां भी पानी में डूबी नजर आई, इस दौरान सैकड़ो कांवरिया राजघाट से गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे जोकि मार्ग पर भरे गहरे पानी से होकर सिद्धनाथ बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे हैं।
वी ओ -- तस्वीरें आप देख सकते हैं कि किस तरह से मंदिर जाने वाले मार्ग पर भरे सई नदी के गहरे पानी से होकर सैकड़ों कांवरिया सिद्धनाथ बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे हैं जोकि राजघाट से गंगाजल लेकर आज शिव तेरस पर हरियावां धाम के राजा बड़े महादेव श्री सिद्धनाथ बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे हैं। इस दौरान मंदिर जाने वाले मार्ग सहित मंदिर बाहर और सीढ़ियों तक बाढ़ का गहरा पानी भरा है लेकिन फिर भी कांवरियों ने हार नहीं मानी और हर हर बम बम कहते हुए बाढ़ के पानी से होकर सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, मन्दिर पहुंचे कांवरियों का कहना था कि सई नदी खुद भोलेनाथ का जलाभिषेक करने उनके द्वार पर पहुंचीं है।