Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 07 August 2025

ओहदपुर में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

ओहदपुर में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के ओहदपुर गांव में पानी निकालने को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। घटना पूर्व रोड पर हुई, जहां एक पक्ष के युवक राम सच्चे (पुत्र रामनिवास) को डंडों से बुरी तरह पीटा गया। गंभीर रूप से घायल राम सच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ हरपालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि राम सच्चे दलित समाज से थे और उनकी हत्या ब्राह्मण समाज के तीन युवकों — विकास, विवेक और अनूप ने डंडों से पीट-पीटकर की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।


पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।



© Media Writers. All Rights Reserved.