Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 06 August 2025

हरदोई में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में मातम

 हरदोई में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में मातम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र के ग्राम शनई में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। ग्राम निवासी श्यामू राजपूत पुत्र बच्चू लाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सुभाष (7) और भतीजा रंजीत (5) पुत्र रामबरन सुबह भैंस चराने के लिए निकले थे। भैंस निकालने के दौरान दोनों बच्चे गांव के पास स्थित तालाब में उतर गए, लेकिन गहरे पानी में डूब गए।

गांव के अन्य बच्चों ने घटना देख परिजनों को सूचना दी। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संडीला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसा पूरी तरह से आकस्मिक है और परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।

गांव के लोग बताते हैं कि यह तालाब काफी गहरा है और बारिश के कारण इसमें पानी का स्तर और बढ़ गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के चारों ओर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.