Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 06 August 2025

पौधों की अनोखी बारात ने मोहा मन, ढोल-नगाड़ों संग निकली हरियाली की शोभायात्रा

पौधों की अनोखी बारात ने मोहा मन, ढोल-नगाड़ों संग निकली हरियाली की शोभायात्रा


राम जानकी मंदिर में 28वां वृक्ष भंडारा, ‘एक पेड़ #मां के नाम’ अभियान को मिली नई ऊर्जा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।ढोल की थाप पर बराती झूमते नजर आए, स्वागत में फूलों की वर्षा हुई और बारातियों के हाथों में पौधे व तिरंगे लहरा रहे थे। यह नज़ारा किसी शादी का नहीं, बल्कि पर्यावरण जागरूकता का अनूठा उत्सव था—‘पौधों की बारात’।


वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान एवं संकल्प 1000 के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राम जानकी मंदिर परिसर में जनपद का 28वां वृक्ष भंडारा व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पौधों की बारात भी निकाली गई, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।


कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन, नपाप अध्यक्ष हरदोई सुख सागर मिश्र मधुर, राइस मिलर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं नवीन गल्ला मंडी अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता टीटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने सभी अतिथियों का तिलक कर अंगवस्त्र पहनाया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत तुलसी का पौधा उपहारस्वरूप भेंट किया। इसके बाद सभी अतिथियों व आयोजकों ने पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर तुलसी पूजन किया और ढोल-नगाड़ों के साथ ‘पौधों की बारात’ मंदिर परिसर में निकाली।


बारात का स्वागत नपाप अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने फूल बरसाकर व माला पहनाकर किया। तत्पश्चात मंदिर परिसर स्थित बगिया में पौधारोपण भी किया गया। 


भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “प्रकृति से हमें जीवन मिलता है, इसलिए हमें भी प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।” संकल्प 1000 संयोजक श्याम जी गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम में नीम, पीपल, आम, आंवला, नींबू, सहजन सहित विभिन्न प्रजातियों के 350 से अधिक पौधे निःशुल्क वितरित किए गए।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग मिश्रा (जिला महामंत्री, भाजपा), सत्येंद्र राजपूत (जिला महामंत्री, भाजपा), प्रीतेश दीक्षित (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा), सौरभ सिंह गौर (आईटी संयोजक, भाजपा), सत्यम शुक्ला (कार्यक्रम संयोजक, एक पेड़ मां के नाम), कैप्टन अशोक अग्निहोत्री (अध्यक्ष, हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन), विनीता पांडेय (योग शिक्षिका), पूनम तिवारी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), निधि सिंह (नगर उपाध्यक्ष, भाजपा), बॉबी ओमर (नगर उपाध्यक्ष, भाजपा), अखिलेश गुप्ता, निर्मल गुप्ता, शौर्य सिंह सहित तमाम सैनिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.