हरपालपुर में जंगली सूअर का आतंक, नौ लोग घायल, ग्रामीणों ने खुद पकड़ा
हरपालपुर में जंगली सूअर का आतंक, नौ लोग घायल, ग्रामीणों ने खुद पकड़ा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह
हरदोई में बुधवार सुबह हरपालपुर क्षेत्र में जंगली सूअर के आतंक ने लोगों को दहशत में डाल दिया। जुगापुरवा गांव से आया सूअर सबसे पहले राम फेरे के घर में घुस गया, जिससे उनका परिवार कमरे में कैद हो गया। इसके बाद सूअर सुबह करीब 7 बजे पलिया गांव पहुंचा और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा।
ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग की टीम को फोन किया, लेकिन मदद नहीं मिली। 9:59 बजे एसडीएम सवायजपुर को कॉल किया गया, जो स्विच ऑफ मिला। 10:00 बजे मामले की जानकारी डीएम को दी गई। 9:30 बजे डायल 112 पर सूचना देने के बाद 9:45 पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 11:00 बजे वन विभाग की दो सदस्यीय टीम बिना सुरक्षा उपकरणों के पहुंची, लेकिन कार्रवाई में असफल रही।
आखिरकार, स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालते हुए 11:22 बजे जाल लगाकर सूअर को पकड़ा। इस दौरान जुगापुरवा निवासी जयरानी (58), खुशीराम (60), भूरेश, करीना, अन्नस, अमित, प्रियंका, मथुरा, राजू की पत्नी और दो बच्चे, पूनम यादव, सूर्या, परी, अमित की पत्नी पूनम और शौर्य समेत लगभग नौ लोग घायल हुए। इनमें ब्रजकिशोर (45) पलिया निवासी, जयरानी और खुशीराम गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
स्थानीय निवासी आनंद सिंह ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर वन विभाग की कार्रवाई होती तो इतनी बड़ी संख्या में लोग घायल न होते। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग मांग कर रहे हैं कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।