Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 06 August 2025

हरदोई में एक रात में 7 दुकानों में चोरी, 2 में प्रयास – लाखों का नुकसान

हरदोई में एक रात में 7 दुकानों में चोरी, 2 में प्रयास – लाखों का नुकसान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की रात लोनार और बेहटागोकुल थाना क्षेत्रों में चोरों ने 7 दुकानों का शटर काटकर और ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया, जबकि 2 दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया। वारदात की जानकारी बुधवार सुबह होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष लोनार विवेक वर्मा और बेहटागोकुल थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी।


लोनार कोतवाली क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में चोरों ने निजामपुर निवासी जुबैर की मोबाइल दुकान और जनसेवा केंद्र, बासिद खान की गारमेंट की दुकान, गुड्डू की जूता-चप्पल की दुकान, सुमित पांडेय की बीकानेर मिठाई की दुकान, रवीं किनारा स्टोर और महेश की सोने-चांदी व बर्तन की दुकान ‘संध्या ज्वेलर्स’ को निशाना बनाया। इसके अलावा थाना बेहटागोकुल क्षेत्र की देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। जगदीशपुर में ही पूतू खां की दुकान और अनुज प्रताप सिंह के गोदाम में ताला तोड़ने व शटर काटने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो सके।


चोरी के दौरान चोरों ने देशी शराब की दुकान में शराब पी, नमकीन खाई और इनवर्टर बैटरी उठा ले गए। मिठाई की दुकान से छेना खा गए, जबकि कपड़े की दुकान से कपड़े चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक इन वारदातों में लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है।


सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रभारी एसपी नृपेन्द्र कुमार ने कहा कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस के लिए यह घटनाएं चुनौती बन गई हैं। स्थानीय लोग बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने की मांग कर रहे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.