Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 05 August 2025

हरदोई में मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत, पिहानी की गलियां बनीं तालाब

 हरदोई में मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत, पिहानी की गलियां बनीं तालाब

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हरदोई जनपद में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासतौर पर पिहानी कस्बे में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। शहर की गलियों से लेकर बाजार, कोतवाली, अस्पताल और मोहल्लों तक पानी भर गया है। जलभराव इतना ज्यादा है कि लोग सड़कों पर नाव चलाते नजर आए।

 पिहानी के कटरा बाजार में दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया है। नालों की सफाई और निकासी व्यवस्था के अभाव में पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है। स्थानीय लोग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं। पिहानी की तंग गलियां अब तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं।

 मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर की ओर तराई क्षेत्र की ओर खिसक गई है, जिससे प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की स्थिति बनी हुई है। विभाग ने 5 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

 जिले में अब तक 38.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है और अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में कमी आने की संभावना है। लगातार बारिश से स्वास्थ्य संकट और संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है।


© Media Writers. All Rights Reserved.