पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, दो आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की कार्रवाई
पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, दो आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की कार्रवाई
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है जिसमें असलहा बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से बड़ी मात्रा में बने अधबन शस्त्र बरामद किये है
वीओ__टड़ियावां पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी इसी समय मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पहाड़पुर के पास खेतों में बनी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं।इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम संतराम और दयाराम बताया है उनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किए हैं जिसमें 6 तमंचे, 1अर्धनिर्मित तमंचा, 1 जिंदा ब 4 खोखा कारतूस एवम भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है पुलिस को दोनो आरोपियों ने बताया कि वह आसपास के जनपदों में अवैध शस्त्रों को सप्लाई करते थे और उनसे होने वाली आय से अपने परिवार का पालन पोषण करते है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया है।