Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 05 August 2025

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

  हरदोई जनपद के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में कन्हारी गांव के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला था, उसकी बाइक भी पास में ही पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया।  मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, हालांकि पुलिस का कहना है कि आवारा पशु से बाइक टकराने से हादसे में युवक की मौत हुई। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 जानकारी के मुताबिक शमशेर उर्फ छोटू पुत्र बृजेश कुमार निवासी ग्राम कन्हारी थाना सवायजपुर घर से आवश्यक काम होने की बात कह कर सवायजपुर की ओर बाइक से निकला था, बिल्हौर-कटरा हाईवे पर कन्हारी के निकट बाजपेई ढाबे के सामने उसका शव पड़ा मिला, पास में उसकी बाइक भी पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शमशेर उर्फ छोटू के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि बाइक में एक खरोच तक नहीं है, दुर्घटना का रूप देने के लिए शमशेर के शव को सड़क किनारे डाला गया। जबकि पुलिस ने आवारा पशु से बाइक टकराने के बाद उसकी मौत होने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दो शादी हुई थी, पहली शादी 5 साल पहले और दूसरी शादी 7 महीने पहले हुई, मृतक के एक पुत्र है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।



© Media Writers. All Rights Reserved.