हरदोई में पति की आत्महत्या, पत्नी गिरफ्तार, तलाक की मांग और दूसरी शादी का मामला, छह लोगों पर केस
हरदोई में पति की आत्महत्या, पत्नी गिरफ्तार, तलाक की मांग और दूसरी शादी का मामला, छह लोगों पर केस
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मृतक की पत्नी सेजल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक विनय श्रीवास्तव की मां की शिकायत पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, विनय की मां ने आरोप लगाया किउनकी बहू सेजल ने तलाक की मांग करते हुए पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। विनय तलाक देना नहीं चाहता था। लेकिन परिवार को बचाने के लिए उसने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इस मुकदमे की सुनवाई 25 मई को निर्धारित थी। इसी बीच विनय को पता चला कि उसकी पत्नी सेजल के पिता ने उसकी दूसरी शादी करा दी है। विनय को धमकाया भी गया था। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर विनय ने 11 मई की शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका पोस्टमार्टम 12 मई को किया गया था।
कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पत्नी सेजल, ससुर मुरारी, सास प्रभा, बृजेश श्रीवास्तव और सेजल की बुआ समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित सेजल को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।