Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 03 August 2025

हरदोई में डंपर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

 हरदोई में डंपर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कटरा-बिल्हौर मार्ग पर कुथलुपुर गांव के पास रविवार को हुआ, जहां सांडी की ओर से आ रही बाइक और बिलग्राम की ओर से जा रहे डंपर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप (27) पुत्र दीन दयाल और जुगुल किशोर (40) पुत्र करन, निवासी ग्राम सखेड़ा, थाना सांडी के रूप में हुई है। दोनों किसी कार्य से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

 हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।



© Media Writers. All Rights Reserved.