Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 02 August 2025

हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों को किया सम्मानित, विपक्ष पर भी साधा निशाना

हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों को किया सम्मानित, विपक्ष पर भी साधा निशाना

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

मुख्यमंत्री कृषक सम्मान योजना के अंतर्गत शनिवार को हरदोई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाग लिया और जिले के चयनित किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किस्त जारी होने को ऐतिहासिक बताया और इसे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया।


मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, “आज देश के 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मान निधि की किस्त दी गई है। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है। यह पहल न केवल किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में भी निर्णायक है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया, जो उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का संकेत है।


हरदोई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चयनित किसानों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की भलाई और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।


वहीं, समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित पीडीए पाठशाला पर उन्होंने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों को राजनीतिक ज्ञान देने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मामलों में पुलिस-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शिक्षा का माहौल प्रभावित न हो।

© Media Writers. All Rights Reserved.