Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 02 August 2025

हरदोई के कुंदौली गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का सड़ा-गला शव, मचा हड़कंप

 हरदोई के कुंदौली गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का सड़ा-गला शव, मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदौली गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर जंगल में एक युवक का सड़ा-गला शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान बाबूराम के पुत्र सर्वेश (22) के रूप में हुई है, जो बीते रविवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी।

बताया गया है कि सर्वेश 7 दिन पहले ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा, जहां युवक का सिर पेड़ से लटका था और धड़ नीचे जमीन पर पड़ा था। शव की हालत अत्यंत खराब थी, जिससे साफ है कि उसकी मौत कई दिन पूर्व हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी अंकित मिश्रा, फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव में ही शव मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने युवक की तलाश में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



© Media Writers. All Rights Reserved.