हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दो कावड़िए झुलसे, हरदोई में मंदिर की ओर जाते समय हादसा, एक गंभीर हालत में रेफर
हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दो कावड़िए झुलसे, हरदोई में मंदिर की ओर जाते समय हादसा, एक गंभीर हालत में रेफर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरनी में कावड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कन्नौज स्थित गौरीशंकर मंदिर के लिए निकाली जा रही कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गए।हादसे में संतोष उर्फ गुड्डू (40) और राजेश (35) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम ले जाया गया। राजेश की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे हरदोई ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब कावड़ यात्रा बिरनी गांव के पास पहुंची, तब वहां से गुजर रही बिजली लाइन काफी नीचे झूल रही थी। लाइन में करंट फैलते ही मौके पर आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि अगर समय रहते लटकती लाइन को ठीक कर दिया गया होता तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।जलालपुर फीडर के जेई सर्वेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लाइन को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में दो श्रद्धालु झुलसे हैं जबकि कई अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए थे।