Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 31 July 2025

हरदोई में दर्दनाक हादसा बन गया हत्या का मामला, सिपाही निकला आरोपी, दहेज हत्या में गिरफ्तार

हरदोई में दर्दनाक हादसा बन गया हत्या का मामला, सिपाही निकला आरोपी, दहेज हत्या में गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जिस घटना को पहले तेज रफ्तार डंपर से हुई टक्कर माना जा रहा था, अब उसी मामले में मृतका के भाई ने दहेज हत्या का संगीन आरोप लगाया है। पुलिस ने सिपाही पति शिवप्रताप को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, 26 वर्षीय लक्ष्मी की मौत शुक्रवार को उस वक्त हुई थी जब वह अपने पति शिवप्रताप के साथ बुलेट बाइक से सीतापुर ड्यूटी के लिए जा रही थी। तिर्वा कुल्ली रोड पर पन्नारे बाबा के पास अचानक बुलेट से गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया था। घटना के बाद इसे एक दुर्घटना मानते हुए पुलिस ने डंपर व उसके चालक को कब्जे में लिया था।


लेकिन अब लक्ष्मी के भाई विक्रम सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवप्रताप व उसके चार अन्य परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लक्ष्मी को प्रताड़ित किया। घटना वाले दिन शिवप्रताप ने उसे मोटरसाइकिल से जानबूझकर गिराया, जिससे उसकी मौत हो गई।


मामले में थाना मल्लावां पर मु0अ0सं0 271/25, धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मल्लावां पुलिस ने आरोपी सिपाही शिवप्रताप पुत्र उदयप्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। शेष चार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक संतोष पासवान, कांस्टेबल अनुज कुमार व कांस्टेबल शिवम दिवाकर की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि मामले की विधिक कार्यवाही प्रचलित है और अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह मामला हरदोई में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक सिपाही पर ही हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है।

© Media Writers. All Rights Reserved.