सट्टा किंग के धार्मिक आयोजनों पर उठे सवाल, आय के स्रोत पर शंका,
सट्टा किंग के धार्मिक आयोजनों पर उठे सवाल, आय के स्रोत पर शंका,
बिना आय के इतना खर्च कैसे? सीएम योगी और एसपी से की गई जांच की मांग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पिहानी कस्बे के मोहल्ला खुरमुली में एक व्यक्ति विशेष निसार हुसैन उर्फ चाँदू द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते दो सालों से बिना किसी ज्ञात आय के स्रोत के इस व्यक्ति द्वारा लाखों रुपये खर्च कर शिया समुदाय के बड़े धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं जिससे उसकी वित्तीय गतिविधियाँ संदिग्ध बताई जा रही हैं। अब इसकी शिकायत सीएम योगी और एसपी से करके जांच की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार चाँदू के पास न तो कोई नियमित व्यवसाय है और न ही खेती-बाड़ी, फिर भी वह हर साल बड़े पैमाने पर मजलिस, मातम और जुलूस जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके इन आयोजनों में अंतर्जनपदीय और गैर-जनपदीय मौलवियों व अंजुमनों को बुलाया जाता है, जिसमें भारी खर्च होता है। यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतना पैसा उसके पास कहाँ से आ रहा है?
सट्टेबाजी_का_आरोप, पुलिस_बनी_मूकदर्शक
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चाँदू एक बड़ा सट्टा कारोबारी है, जिसने लॉकडाउन के दौरान कई भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन सट्टे के जाल में फँसाया। उसका नेटवर्क पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है और वह व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को सट्टे के लिए उकसाता है। इस काले धंधे से कई परिवार तबाह हो चुके हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
धार्मिक_आयोजनों_का_उद्देश्य_सट्टे_के_कारोबार_को_छिपाना
शिकायतकर्ताओं का मानना है कि चाँदू धार्मिक आयोजनों के बहाने अपनी अवैध कमाई को सफ़ेद करने का प्रयास कर रहा है। उसके कार्यक्रमों में पंजीकृत अंजुमनों को दरकिनार करके नए समूहों को शामिल किया जाता है जिससे उसकी गतिविधियाँ और भी संदिग्ध हो जाती हैं।
शिकायतकर्ता_ने_सीएम_योगी_से_की_जाँच_की_मांग
इस मामले में अंजुमन शब्बीरिया ने सीएम योगी, एसपी व अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर चाँदू की संपत्ति और आय के स्रोतों की जाँच की मांग की है। साथ ही, उसके सट्टेबाजी के नेटवर्क को बंद करने की भी माँग उठाई गई है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और क्या चाँदू की रहस्यमयी दौलत और उसके अवैध कारोबार पर अंकुश लग पाएगा।