Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 30 July 2025

दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, PWD विभाग एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचार युक्त कार्यशैली पर उठे सवाल

 दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, PWD विभाग एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचार युक्त कार्यशैली पर उठे सवाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जनपद में लोक निर्माण विभाग द्वारा साण्डी ब्लाक में कन्नौज कुसुम खोर मार्ग से मंसूरपुर एवं नगरा साहसी गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जहां मानकों को ताक पर रखकर काम कराने की बात सामने आई है। क्योंकि सड़क बनने के दो दिन में ही उखड़ने लगी है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग ठेकेदार पर मानकों की अनदेखी करते हुए कम तारकोल और कम गिट्टी के प्रयोग का आरोप लगा रहे हैं।

 आपको बता दें कि साण्डी ब्लाक के कुसुमखोर से ग्राम नगरा साहसी और पकड़िया पुरवा तक सड़क निर्माण का कार्य दो दिन पहले ही समाप्त हुआ है। जहां जमकर मानकों का मजाक उड़ाया गया है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है सड़क निर्माण के दो दिन बाद ही सड़क पर एक ट्रैक्टर निकलने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया। ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार ट्रैक्टर को निकाल लिया गया और निकालने के बाद जब सड़क की ओर देखा गया तो पता चला कि सड़क में केवल एक से डेढ़ सेंटीमीटर ही गिट्टी पड़ी है, जो सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान है। ग्रामीणों से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे को मिट्टी डालकर बना दिया गया और खानापूर्ति के रूप में उसे गिट्टी और तारकोल डालकर सड़क का रूप दे दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि लोग निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा क्या इस रोड की गुणवत्ता की जांच नहीं की गई और यदि की गई तो किस आधार पर ठेकेदार के निर्माण को क्लीन चिट प्रदान कर दी गई। सड़क उखाड़ने का एक वीडियो बनाकर ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि सड़क को ऊपरी परत के नीचे पत्थर के टुकड़ों की एक लेयर होनी चाहिए जो नहीं है मिट्टी के ऊपर ही तारकोल और गिट्टी डालकर सड़क का निर्माण कर दिया गया। जो अब उखड़ने लगी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.