Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 30 July 2025

थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखी जाएगी तहरीरें

थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखी जाएगी तहरीरें

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

थाने के बाहर गुमटियों पर फरियादियों की तहरीरे लिखने वालों पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त मनाही करते हुए कहा है कि वह अब गेट पर बैठकर एप्लीकेशन नहीं लिखेंगे।

 एसपी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में यदि एप्लीकेशन लिखते हुए थाने परिसर या गेट पर पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


एसपी नीरज कुमार जादौन ने  स्पष्ट किया कि फरियादी स्वयं घर से घटना की तहरीर( प्रार्थना पत्र) लिखकर लायेगा। फरियादी स्वयं नहीं लिख पाता है तो वह कोतवाली में मुंशी या दीवान से एप्लीकेशन लिखवाएगा जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। जिससे यह सिद्ध होगा कि जो फरियादी बोल रहा है, प्रार्थना पत्र में वही लिखा है या कोई संशोधन किया गया। कहीं-कहीं तो थाने  के बाहर गुमटी वाले फरियादियों से तीन से 400रू  तक मोटी रकम वसूल करते थे। अब ऐसा नहीं हो पाएगा। प्रधानी के चुनाव नजदीक आते ही प्रधान उम्मीदवार घटना को बढ़ा चढ़ा कर फरियादियों को भड़काकर तहरीर लिखवाया करते थे।‌ इन चीजों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने गेट पर तहरीर लिखने वालों पर कार्यवाही की बात कही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.