Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 30 July 2025

खाद न मिलने से नाराज किसानों का सड़क पर हंगामा, लगाया जाम

 खाद न मिलने से नाराज किसानों का सड़क पर हंगामा, लगाया जाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में टड़ियावां क्षेत्र के उनौती गांव में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि चार दिन से लाइन में लगने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है।


किसानों ने बताया कि खाद केंद्र पर उनके आधार कार्ड जमा कर लिए गए और टोकन देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन इसके बाद अन्य लोगों को खाद मिलती रही, जबकि जिनके आधार पहले से जमा थे, उन्हें टोकन तक नहीं दिया गया। इससे नाराज किसानों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और रास्ता जाम कर दिया।


किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जरूरतमंद किसानों को खाद न देकर मनमाने ढंग से सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।


मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। अधिकारियों ने बताया कि खाद की आपूर्ति जल्द ही सामान्य की जाएगी और दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


करीब एक घंटे बाद किसानों ने जाम समाप्त किया। हालांकि, इस घटना ने खाद वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.