Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 30 July 2025

प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम की सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को दो टूक, अगर बस अड्डे के पास से नहीं हटे अवैध स्टैंड तो होगी कार्यवाही

प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम  की सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को दो टूक, अगर बस अड्डे के पास से नहीं हटे अवैध स्टैंड तो होगी कार्यवाही

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आई.ए.एस. मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आर.एम, एस.एम व ए.आर.एम भी जोड़ा गया था।वर्चुअल बैठक में परिवहन निगम की गिरती आय को लेकर चिंता जाहिर की। प्रबंध निदेशक ने राज्य सड़क परिवहन निगम की राजस्व को बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने हरदोई के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार के साथ वर्चुअल बैठक में हरदोई की आय को बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही हरदोई के रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य कराने को कहा। वर्चुअल बैठक में प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस अड्डे के पास से संचालित होने वाले निजी बस अड्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।


*टास्क फोर्स बनाकर हटवाए निजी बस अड्डे*


राज्य सड़क परिवहन निगम के निर्देश ने प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश कुमार ने अवगत कराया कि को प्रबंध निदेशक द्वारा उन्हें बस अड्डे के 01 किलोमीटर के दायरे में संचालित होने वाले निजी बस अड्डे पर कार्रवाई कराते हुए हटवाने के लिए कहा है। प्रबंध निदेशक ने निर्देश किया कि प्रत्येक ए.आर.एम. जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ संवाद स्थापित कर रोडवेज बस अड्डे के पास संचालित होने वाले प्राइवेट बस अड्डे को बंद कराने का अनुरोध करे साथ ही अवैध निजी बसों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा कि डिपो स्तर पर टास्क फोर्स गठित करते हुए प्रत्येक दिवस बस स्टेशन के आसपास से संचालित होने वाले निजी वाहनों पर कार्रवाई कराई जाए। शासनादेश के अनुसार निगम के बस अड्डे से एक किलोमीटर की दायरे के अंदर निजी बसों का ठहराव न हो। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए इस कार्य में जिला प्रशासन और पुलिस की भी सहायता ली जाए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि उनके औचक निरीक्षण के दौरान अगर कोई अवैध बस स्टैंड पर एक किलोमीटर के अंदर संचालित होता पाया गया तो संबंधित सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.