Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 28 July 2025

चलती बस के चालक को आया ब्रेन स्ट्रोक, बड़ा हादसा टला

चलती बस के चालक को आया ब्रेन स्ट्रोक, बड़ा हादसा टला

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के थाना सांडी क्षेत्र के बघराई इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया जब फर्रुखाबाद वाया सांडी जा रही रोडवेज बस के चालक राघवेंद्र (50) को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आ गया। चालक बेहोश हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर पहले एक कार और फिर एक ई-रिक्शा से टकरा गई।


हादसे में ककरा निवासी संजीव तिवारी की कार और लाहोरीपुरवा निवासी विकास के ई-रिक्शा को नुकसान हुआ। ई-रिक्शा में सवार आदमपुर निवासी अफसाना घायल हो गईं। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों और अन्य लोगों को गंभीर चोट नहीं आई।


चालक राघवेंद्र, निवासी बरनई चतरखा, हरदोई डिपो की बस चला रहे थे। जैसे ही बस शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पहुंची, उन्हें अचानक हार्ट अटैक जैसा दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राघवेंद्र और घायल अफसाना को सीएचसी सांडी पहुंचाया, जहां से राघवेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज और फिर एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, राघवेंद्र को ब्रेन स्ट्रोक आया है और वे आईसीयू में भर्ती हैं।


रोडवेज एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि सभी चालकों की हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच और ड्यूटी से पहले ब्रेथ एनालाइजर जांच की जाती है। राघवेंद्र सुबह ड्यूटी से पहले पूरी तरह स्वस्थ थे।

© Media Writers. All Rights Reserved.