डंपर की चपेट में आकर पोकलैंड चालक और सहयोगी की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज
डंपर की चपेट में आकर पोकलैंड चालक और सहयोगी की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर राय गांव में एक दर्दनाक हादसे में पोकलैंड चालक और उसके सहयोगी की डंपर की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बालू उठाने के कार्यस्थल पर दोनों मजदूर चारपाई पर सो रहे थे और डंपर बैक करते समय उन पर चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार, सलेमपुर राय गांव में नहर की सिल्ट सफाई के बाद निकली बालू को उठाने का ठेका दिया गया है, जहां दिन-रात काम जारी रहता है। इसी स्थल पर सांडी थाना क्षेत्र के उल्लामऊ निवासी राजू अपनी पोकलैंड मशीन के पास चारपाई पर सोया था। उसके साथ एक और मजदूर भी पास ही लेटा था। इसी दौरान साइट पर मौजूद एक डंपर चालक ने वाहन बैक करते समय लापरवाही दिखाई और डंपर दोनों पर चढ़ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोकलैंड चालक राजू की पहचान हो चुकी है, जबकि उसके सहयोगी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस ने डंपर चालक को नामजद करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।