Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 27 July 2025

पत्नी और सिपाही के अवैध संबंध से आहत युवक ने की आत्महत्या, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट बरामद

पत्नी और सिपाही के अवैध संबंध से आहत युवक ने की आत्महत्या, दीवार पर लिखा  सुसाइड नोट बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के हरिहरपुर गांव में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय युवक रंजीत कुमार यादव पुत्र सुरेश सिंह ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के पास एक पेड़ से लटका मिला,मृतक एप्लिकेशन लिखने का काम करता था,सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

 टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में  रंजीत कुमार ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के अनुसार, रंजीत की पत्नी के हरिहरपुर चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार से अवैध संबंध थे। यह बात जब रंजीत को पता चली तो उसने पत्नी से इस बारे में बातचीत की, लेकिन पत्नी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे आहत होकर रंजीत ने आत्महत्या का कदम उठाया।


घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पत्नी और सिपाही के रिश्ते का जिक्र करते हुए अपनी मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, पड़ोस में एक दीवार पर भी उसने रंग से कुछ संदेश लिख छोड़ा था।


मृतक रंजीत एप्लीकेशन लिखने का कार्य करता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी शादी करीब छह साल पहले हुई थी और उसे दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 3 और 5 वर्ष है।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


© Media Writers. All Rights Reserved.