हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से सिपाही की पत्नी की मौत, पति घायल
हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से सिपाही की पत्नी की मौत, पति घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सिपाही अपनी पत्नी को लेकर बुलेट बाइक से सीतापुर ड्यूटी के लिए जा रहा था। तिर्वा कुल्ली रोड पर पन्नारे बाबा के पास अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बुलेट को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 26 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी शिवप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। घायल सिपाही को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
शिवप्रताप सिपाही पद पर कार्यरत है और इस समय सीतापुर में लाइन में तैनात था। वह मूल रूप से ग्राम छतनेपुर थाना सौरिक, जनपद कन्नौज का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, वह तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव गया था और वापस सीतापुर ड्यूटी पर लौट रहा था, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मल्लावां पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर व उसके चालक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।