Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 25 July 2025

परचून की दुकान पर खुलेआम बिक रही अवैध देशी शराब, वीडियो वायरल, जांच शुरू

परचून की दुकान पर खुलेआम बिक रही अवैध देशी शराब, वीडियो वायरल, जांच शुरू

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर तिथिगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से देशी शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दुकानदार न सिर्फ देशी शराब बेचता दिखाई दे रहा है, बल्कि बातचीत के दौरान वह बीयर बेचने की बात भी खुलेआम स्वीकार करता नजर आ रहा है।


वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरेआम सड़क किनारे देशी शराब की बिक्री और उस पर कोई निगरानी न होने से यह साफ झलकता है कि अवैध शराब का कारोबार प्रशासनिक आंखों के सामने फल-फूल रहा है।


वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ग्राहक दुकान पर खड़े हैं और दुकानदार बिना किसी भय के देशी शराब की आपूर्ति कर रहा है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि ग्रामीणों और युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा भी बनता जा रहा है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया है। वह अब इस पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री चल रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है। अब जब वीडियो वायरल हो चुका है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस बार क्या ठोस कदम उठाता है या फिर मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

© Media Writers. All Rights Reserved.