सर्राफा दुकान में महिलाओं ने उड़ाया नाक की कील का पत्ता, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
सर्राफा दुकान में महिलाओं ने उड़ाया नाक की कील का पत्ता, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
मीडिया रायटर्स/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के संडीला कस्बे में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुरानी गल्ला मंडी के पास स्थित जगदीश सर्राफा की दुकान में दो महिलाओं ने नाक की कील देखने के बहाने पहुंचकर सोने की कील का एक पत्ता चोरी कर लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं बेहद चालाकी से दुकानदार का ध्यान भटकाती हैं और मौका पाकर कीलों का पत्ता चुपचाप अपने पास छिपा लेती हैं। कुछ ही देर बाद दोनों महिलाएं वहां से बिना कोई सामान खरीदे निकल जाती हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है। दुकानदार जगदीश ने तत्काल संडीला कोतवाली में मामले की तहरीर देकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाजार और सर्राफा दुकानों की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी रखने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर महिलाओं की पहचान में जुट गई है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।