बिलालपुर गांव में बाघ की दस्तक से दहशत, ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग
बिलालपुर गांव में बाघ की दस्तक से दहशत, ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के हरियावां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिलालपुर में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव निवासी नितिन कुमार ने 22 जुलाई को जंगल से लौटते समय बाघ को देखा और उसकी तस्वीर भी कैमरे में कैद कर ली। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि क्षेत्र में बाघ सक्रिय है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देखा गया बाघ एक मादा है और उसके साथ दो बच्चे भी हैं। जंगल के किनारे घर बनाकर रह रहे दया राम ने बताया कि बीते रात जब उनके पशुओं ने डर के मारे रस्सी तोड़ दी, तब उन्होंने टॉर्च जलाकर बाहर देखा, तो बाघ नजर आया और वह वापस जंगल की ओर चला गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ का बार-बार दिखना खतरनाक संकेत है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है और जल्द ही बाघ को पकड़वाने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले बाबूपुर कचनारी गांव में भी बाघ जैसे पदचिह्न मिले थे और एक बछिया पर हमला हुआ था, लेकिन तब वन विभाग ने उन्हें जंगली बिल्ली का पदचिह्न मानते हुए जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब देखना यह होगा कि इस बार विभाग कितनी जल्दी सक्रिय होता है।