अघोषित विद्युत कटौती से नाराज़ उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव, पुलिस बल तैनात
अघोषित विद्युत कटौती से नाराज़ उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव, पुलिस बल तैनात
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से नाराज़ लोगों का गुस्सा गुरुवार देर रात फूट पड़ा। सांडी रोड स्थित पावर हाउस के खिलाफ सैकड़ों उपभोक्ता सड़कों पर उतर आए और पावर हाउस का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की सूचना पर शहर के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति बिगड़ती देख सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने मोर्चा संभाला और नागरिकों को समझाने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांडी रोड पावर हाउस से जुड़े इलाकों में बीते एक सप्ताह से हर रात घंटों तक बिजली गुल रहती है। हालात यह हैं कि पावर हाउस और जूनियर इंजीनियर (JE) के नंबर स्विच ऑफ रहते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को कोई जानकारी तक नहीं मिल पाती।
भीषण गर्मी में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और नौकरीपेशा लोग सबसे अधिक परेशान हैं। रातभर जागकर गुजारनी पड़ रही है लेकिन बिजली विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते अब गुस्सा सड़कों पर उतर आया है।
प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारियों द्वारा लोगों को शांत करने का प्रयास जारी है। वहीं, बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई अधिकारी स्थिति स्पष्ट करने नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में और भी रोष है।