सवायजपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, पिता पुत्र की मौत, 6 घायल
सवायजपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, पिता पुत्र की मौत, 6 घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के बिल्हौर कटरा हाईवे पर सवायजपुर के पास जानवर सामने आ जाने से एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार जल्द सुबह लगभग 4:20 पर एक बैगन कार अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार रहीस खान (65) पुत्र अली खान व शाकिब (45) पुत्र रहीस खान निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी की मृत्यु हो गई। इसके अलावा शरीफ खान (35) पुत्र रईस खान, मैशर खान (43) पत्नी साकिब, नूही (32) पत्नी शरीफ, हकीम08 पुत्र शाकिब, रुमाना (09) पुत्री शाकिब, शिजा (01) पुत्री शरीफ सर्व निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया है।